
20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
संतकबीरनगर
थाना बखिरा पुलिस द्वारा अवैध कच्ची शराब के विरुद्ध अभियान चलाकर थाना क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब की विक्री कर रहे 02 अभियुक्तगण नाम पता – 1-रामनगीना बेल्दार पुत्र परसुराम निवासी बस्ती बेल्दारी पुरवा 2- गोरख बेल्दार पुत्र रामनवल निवासी बस्ती बेल्दारी पुरवा थाना बखिरा जनपद सन्तकबीरनगर को गिरफ्तार कर उनके पास से क्रमशः 10-10 ली0 (कुल 20 ली0) अवैध कच्ची शराब बरामद कर थाना स्थानीय पर क्रमशः मु0अ0सं0 292/20 व 293/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।










