
रिपोर्ट, मोहम्मद सादिक़।
लोहरौली / संत कबीर नगर
पेड़ लगाओ हरियाली पाओ
जल और जीवन बचाओ

लोहरौली(एसएनबी)शूक्रवार को अल कबीर पब्लिक स्कूल लोहरौलीमें विद्यायल परिसर में प्रबंधक परवेज आलम खान प्रधानार्चाय परवेज अख्तर उप प्रधानार्चाय मोहम्मद सादिक ने किया वृक्षारोपण प्रबंधक परवेज आलम खान ने कहा कि अपने जीवन का हर एक कार्य का शुभारंभ पौधरोपण व वृक्ष संरक्षण के संकल्प के साथ सुरू करते है तो एक प्रकार से प्रकीर्तिक सृष्टि के आशिर्वाद को साथ उस कदम की सुरुआत होती है जब सवयं ही व प्रकीर्तिक ही हमसे पर्सन्न होकर अपना असीस देती हैं तो किसी भी प्रकार की असफलता का भय भी हमारे जीवन से निकल जाता है वृक्ष का रूप धारण करने के बाद वर्षा ऋतु.में एक पेड़वर्षा वायु को रोकता है जिससे बारिस की संभावना अधिक बनती हैं वृक्ष मिट्टि को अपने जड़ो से बाधकर रखता है जिससे मृदा अपरदन नही होता हैं इस दौरान उन्होंने सभी शिक्षको को अधिक से अधिक वृक्षारोपड़ण का आहवान भी किया इस मौके पर ग्राम प्रधान लोहरौली सुनील कुमार कन्नौजीया ,किरण सोनी, फरीदा खातून, पूजा पाण्डेय, सरोज वर्मा ,मीरा मिश्रा आदि मौजूद रहे।
- तहसील भानपुर सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन
- सोशल ऑडिट टीम के द्वारा ग्राम के स्थलीय भौतिक सत्यापन के बाद खुली बैठक करते हुए बीआरपी ज्ञान सिंह
- सोशल ऑडिट टीम के द्वारा ग्राम के स्थलीय भौतिक सत्यापन के बाद खुली बैठक करते हुए गिरीश चंद्र यादव ब्लॉक कोऑर्डिनेटर पौली
- डीएम की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई आयोजित
- डीएम की अध्यक्षता में जिला सैनिक बन्धु की बैठक हुई आयोजित