
पलम्बर इलेक्ट्रिसीयन मैकैनिक की नई सूची जारी!
गोरखपुर व्यूरों :-लाक डाउन को ध्यान में रखते हुए लोगों के घरों तक विभिन्न सेवाओं को पहुँचाने के लिए पलम्बर इलेक्ट्रिसीयन मैकैनिक आदि की नई सूची जारी की गयी है।कार्य करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करना होगा तथा अपने द्वारा सम्पन्न आर्डर का विवरण उपलब्ध कराना होगा।अन्य व्यक्ति जो इस कार्य हेतु जुड़ना चाहते है वे इस नम्बर 94544 16245 पर फ़ोन कर सकते है या अपना पुरा विवरण जैसे नाम,पता,नम्बर मैसेज कर सकते हैं।