
इटावा पुलिस द्वारा कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए मैनपुरी तंबाकू बनाकर बिक्री करने वाले 03 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
जनपद में कोरोना वायरस के चलते किए गए लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए मैनपुरी तंबाकू बनाकर बिक्री करने वाले 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया
गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण-
आज दिनांक 03.04.2020 को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा कोरोना वायरस के चलते जनपद में हुए लॉक डाउन के तहत लोगों की आवाजाही को रोकने के लिए थाना कोतवाली क्षेत्र में भ्रमण किया जा रहा था तभी पुलिस टीम को साबित गंज चौराहे के पास एक दुकान पर भीड़ एकत्रित दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर देखा गया तो कुछ लोग वहां पर मैनपुरी तंबाकू बनाकर विक्री करते हुए पाए गए जिनसे तंबाकू विक्री करने का अनुमति पत्र मांगा गया तो वह लोग अनुमति पत्र दिखाने में असमर्थ रहे जिन्हें पुलिस टीम द्वारा मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।
उक्त गिरफ्तारी के संबंध में थाना कोतवाली पर मुकदमा अपराध संख्या 218/ 20 धारा 269, 270 भादवि अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है
गिरफ्तार अभियुक्त
1- राम सिंह राठौर पुत्र स्वर्गीय सोनेलाल निवासी कटरा पुर्दल खां थाना कोतवाली
2- हिमांशु पुत्र राम सिंह राठौर निवासी उपरोक्त
3- विजय सिंह पुत्र जगन्नाथ सिंह निवासी सती मोहल्ला थाना कोतवाली इटावा