
इटावा
इटावा पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

जनपद में महिलाओं संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा आकाश तोमर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा तथा क्षेत्राधिकारी भरथना के नेतृत्व में थाना भरथना पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
घटना का संक्षिप्त विवरण –
दिनांक 11.02.2020 को थाना भरथना पर वादिया द्वारा उसकी पुत्री के साथ दुष्कर्म के संबंध मे तहरीर दी गई थी जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना भरथना पर मु0अ0सं0 101/2020 धारा 452,506,376(2)3भादवि व 3/4 पास्को एक्ट अभियोग पंजीकृत किया गया ।
उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा थाना प्रभारी भरथना को तत्काल आवश्यक कार्यवाही कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया जिसके क्रम में थाना प्रभारी भरथना द्वारा टीम गठित कर गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थे । आज दिनांक 24.02.2020 को थाना भरथना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त को कस्बा भरथना चौराहा से गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
- बंटी पुत्र रामप्रकाश निवासी ग्राम मोढी थाना भरथना इटावा ।
पुलिस टीम- बलराज शाही प्रभारी निरीक्षक थाना भरथना मय टीम
