
लोकप्रिय ग्राम प्रधान पिंटू राय द्वारा नगर और ग्राम के विकास मंत्री से लखनऊ आवास परऔपचारिक भेंट किये
संत कबीर नगर 20 जून 2025 बघौली विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बालू शासन के लोकप्रिय ग्राम प्रधान सत्य प्रकाश राय उर्फ पिंटू राय माननीय नगर विकास मंत्री अखिलेश कुमार शर्मा से लखनऊ स्थित उनके आवास पर एक औपचारीक, मुलाकात किया गया,
इस संबंध में ग्राम प्रधान बालूशासन सत्य प्रकाश राय उर्फ पिंटू राय द्वारा जरिये मोबाइल व्हाट्सएप के द्वारा भेजे गए अपने संदेश में बताया गया है कि माननीय नगर विकास मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार अखिलेश कुमार शर्मा के लखनऊ स्थित आवास पर गुलदस्ता देकर भेंट करते हुए ग्राम पंचायत व विकासखंड के विकास को लेकर चर्चा की गई माननीय मंत्री द्वारा प्रधान को अस्वस्त किया गया कि हम हर संभव प्रयास कर विकास के लिए सतत प्रयास करते रहेंगे,
के के मिश्रा जर्नलिस्ट