
संतकबीरनगर
यातायात पुलिस व नगर पालिका की संयुक्त टीम द्वारा विशेष अभियान चलाकर मेंहदावल बाईपास से गोला पुलिस चौकी तक का हटवाया गया अतिक्रमण




खलीलाबाद / मेंहदावल बाईपास से बरदहिया पुलिस चौकी,मुखलिसपुर तिराहा,पुरानी सब्जी मण्डी, गोला पुलिस चौकी तक फुटपाथ के किनारे अवैध रूप से लगाये गये ठेले,अनियमित तरिके से किये गये वाहन पार्किंग/वाहन स्टैण्ड द्वारा किये गए अतिक्रमण को हटाया गया । आम जनमानस को यातायात जागरुकता के नियमों के बारें में जागरुक करते हुए वाहन चलाते समय तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड़ से न चलाने के साथ लोगों से अपील भी किया गया कि वे अपने परिवार वालों एवं रिश्तेदारों तथा आसपास के लोगों को वाहन चलाते समय हेल्मेट व सीट बेल्ट के प्रयोग करने हेतु प्रेरित करें । इस दौरान चौकी इंचार्ज गोला, यातायात के अधि0/कर्म0 व नगर पालिका की टीम मौजूद रही ।