
अपने सेवा काल में अपने पद दायित्वों का बखूबी निर्वहन किया, अब समाज में अपने अपने सेवा देकर एक नई दिशा प्रदान करें।
मुख्य विकास अधिकारी



संत कबीर नगर : जिला युवा कल्याण अधिकारी अरुण कुमार पांडे द्वारा अपने कार्यकाल का बखूबी निर्माण करते हुए विभाग और शासकीय कार्यों का निर्वहन करते हुए सेवा के अंतिम प्रवर्तक शासन के द्वारा संचालित विभागीय कार्यों को संपादित करते हुए अपना कार्यकाल पूरा किया,
इस संबंध में मुख्य विकास अधिकारी संत प्रसाद द्वारा जिला युवा कल्याण अधिकारी अरुण कुमार पांडे के विदाई समारोह में अपने आशीष वचनों के द्वारा कहा गया कि श्री पांडे अपने कार्यकाल में विभाग व जिला प्रशासन के लिए जो भी काम किया वह असमरणीय होगा आज हम सभी लोग उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए भगवान को साक्षी मानकर कहते हैं कि श्री पांडे आज से विभाग व जिला प्रशासन से पूरी तरह और मुक्त किए गए हैं इस उम्मीद के साथ श्री पांडे समाज में अपने किए गए कार्यों वी समाज के लिए अनवरत एक नई दिशा देने का काम करते रहें इसी उम्मीद के साथ कि जहां भी जिस भी क्षेत्र में श्री पांडे का पदार्पण हो भगवान उनकी हर कार्यों को सही दिशा देने के लिए मार्ग प्रशस्त करें, विदाई समारोह में खलीलाबाद लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रवीण निषाद तथा खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक अंकुर राज तिवारी द्वारा अंग वस्त्र व पुष्प को कुछ देते हुए समाज को नई दिशा देने के लिए आशीष बचन दिए विदाई समारोह के दौरान डीसी मनरेगा, डी डीओ, डीसी यन आरयलयम,बीडीओ,एई,सहिसभी ब्लाक कमआण्डर, एवं पीआरडी जवान उपस्थित रहे।