



संत कबीर नगर : विधायक खलीलाबाद अंकुर राज तिवारी जी द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत ग्राम चौपाल (गॉव की समस्या, गाँव का समाधान) का एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज विकास भवन के प्रांगण में दो दिवसीय मेला तथा मेले में लगने वाले स्टाॅल्स कार्यक्रम/मेले का शुभारंभ फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
विधायक जी के साथ मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार द्वारा विभाग द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण किया गया जिसमें सर्व प्रथम राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के स्टाल पर स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों का निरीक्षण किया गया जिसमें मा0 विधायक जी द्वारा अपने हाथ से बने उत्पादों को अधिक से अधिक तैयार कर बिक्री करने के निर्देश दिये गये तथा प्रत्येक विकास खण्ड में स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों के बिक्री हेतु दुकान की व्यवस्था किये जाने की आवश्यकता पर बल दिया। इसी के साथ-साथ प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन, कौशल विभाग, बाल विकास विभाग के स्टाल का भी निरीक्षण किया गया। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों को जागरूक करने के अभियान, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जागरूकता अभियान, समाज कल्याण विभाग, मत्स्य विभाग, उद्योग विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, अल्पसंख्यक विभाग एवं उद्यान विभाग द्वारा चलायी जा रही शासन की विभिन्न योजनाओं की प्रदर्शनी लगायी गयी।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुरेश चंद्र केसरवानी, उपायुक्त स्वतः रोजगार जीशान रिजवी, उपायुक्त श्रम रोजगार प्रभात द्विवेदी, उपायुक्त उद्योग राजकुमार शर्मा सहित सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे |
के के मिश्रा जर्नलिस्ट