
राष्ट्रीय लेवल पर नामित किस सदस्य को कमेटी फैसला ही होंगे सर्वमान्य,



संत कबीर नगर – 28 दिसंबर 2023- देश की राजधानी दिल्ली में 23 दिसंबर को आयोजित राष्ट्रीय कुम्हार समन्वय बैठक में राष्ट्रीय लेवल पर प्रभावी कुल 80 संगठन/राजनैतिक दल प्रमुखो, राजनीतिज्ञों एवं अन्य गणमान्यो के आपसी चिंतन मंथन के दौरान राष्ट्रीय लेवल पर सशक्त 21 संगठन/दल प्रमुखों को मिलाकर राष्ट्रीय समन्वय समिति का गठन हुआ एवं उसके अगुवाई के लिए अनिल कुमार प्रजापति राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय प्रजापति महासंघ एकीकरण महाअभियान भारत बर्ष रजि को अंतिम संयोजक सर्वसम्मति से नामित किया गया तथा साथ ही में निर्णय हुआ कि बिभिन्न उपजातियों सामाजिक संगठनों एवं राजनैतिक धड़ों में बंटे प्रजापति समाज में अब किसी भी प्रकार की सामाजिक मनमानी नहीं चलने पाएगी और राष्ट्रीय लेवल पर नामित 21 सदस्यीय कोर कमेटी के फैसले ही सर्वमान्य होंगे। बताते चलें कि अभी हाल के बीते समय में दिल्ली के अंबेडकर भवन नई दिल्ली के प्रांगण में हुए कार्यक्रम के तहत जिसमें जिसमें प्रदेश और देश स्तर तक के कुम्हार बांसियों द्वारा विशाल बैठक की गई थी जिसमें देश और प्रदेश स्तर पर कार्य करने वाले तमाम कुम्हार प्रजापति के लोग जो अलग-अलग संगठनों में काम कर रहे थे उन सबों को इकट्ठा करके एक झंडे और एक बैनर के तले काम करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए उसी कड़ी में अनिल कुमार प्रजापति राष्ट्रीय एकीकरण संघ महा अभियान को संयोजक के रूप में नामित किया गया और उनको उनके दायित्वों का निर्माण करने के लिए और कमेटी के अन्य सदस्य और पदाधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए,।
के के मिश्रा जर्नलिस्ट