

गोरखपुर के पैसिफिक कॉलेज ने अपने सालाना फाउंडेशन दिवस के उपलक्ष पर अपने एक होनहार छात्र और बेहतरीन डॉक्टर डॉ इंद्रमणि उपाध्याय को दिया गेस्ट औफ हॉनर सम्मान। ये पुरूस्कार प्रथम बार ही किसी को दिया गया है। डॉ उपाध्याय ने अपनी ख़ुशी प्रकट करते हुए डॉ सैयद हबीब और अपने गुरु डॉ अखिलेश यादव का धन्यवाद किया जिन्होंने उनको ये सब कर पाने की प्रेरणा मिली है।