भाकियू चढूनी ने डीएम को सौपा ज्ञापन, मांगे न माने जाने पर दिया बृहद आन्दोलन की चेतावनी
-संत कबीर नगर- भारतीय किसान यूनियन चढूनी के जिलाध्यक्ष उमेश भट्ट ने किसान हित एवं जनहित की मांगों को लेकर आज संगठन के वरिष्ठ प्रदेश महासचिव श्रीप्रकाश पांडेय के नेतृत्व एक मांग पत्र जिलाधिकारी संतकबीरनगर को सौपा। अपनी मांग पत्र मे संगठन के जिलाध्यक्ष उमेश भट्ट ने कहा कि जिले मे बिजली विभाग इन किसानों, उपभोक्ताओं का जमकर उत्पीड़न कर रहा है, बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी शिकायत को पूरी तरह से नजर अंदाज कर दे रहे हैं यहां तक की कार्यालय में जाने वाले पीड़ितों के साथ दुर्व्यवहार भी कर रहे हैं। जिला अध्यक्ष उमेश भट्ट ने आगे कहा कि जनपद संत कबीर नगर के बिजली विभाग के उपभोक्ताओं का पुराना खाता संख्या बदल कर नया खाता संख्या भेजा जा रहा है इसके साथ साथ बिजली का बिल भी बढ़ा कर भी आ रहा है जिसकी शिकायत करने पर अधिकारी, कर्मचारी कोई समस्या को सुनने को तैयार नहीं है। जिससे किसानों उपभोक्ताओं का पूरी तरह से उत्पीड़न हो रहा है । अपनी मांग पत्र मे जिलाध्यक्ष श्री भट्ट ने आगे कहा कि जिले के तमाम पीड़ित उपभोक्ताओं में संगठन के भी कार्यकर्ता बिजली विभाग के उत्पीड़न का शिकार हो रहे हैं जिससे संगठन के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों में आक्रोश व्याप्त है यदि इसका निस्तारण नहीं किया गया तो यथाशीघ्र बृहद आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन देते समय संगठन के जिलाध्यक्ष उमेश भट्ट के अलावा संगठन के वरिष्ठ प्रदेश महासचिव श्रीप्रकाश पांडेय, ब्लॉक अध्यक्ष बघौली सुभाष यादव, ब्लॉक अध्यक्ष सांथा राम प्रसाद, तहसील अध्यक्ष मेहदावल फिरोज अहमद, किसान नेता धीरज मिश्रा, वरिष्ठ कार्यकर्ता राम उजागिर पांडेय, विनय कुमार, हाफिजउल्लाह, मनोज कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।