भाकियू चढूनी ने डीएम को सौपा ज्ञापन, दी आंदोलन की चेतावनी
खलीलाबाद-संत कबीर नगर भारतीय किसान यूनियन चढूनी के जिलाध्यक्ष उमेश भट्ट ने किसान हित एवं जनहित की विभिन्न मांगों को लेकर आज संगठन के वरिष्ठ प्रदेश महासचिव श्रीप्रकाश पांडेय के नेतृत्व मे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल एवं राष्ट्रपति को संबोधित 10 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी संतकबीरनगर को सौपा। अपनी मांग पत्र मे संगठन के जिलाध्यक्ष उमेश भट्ट ने कहा कि देश का अन्नदाता कहे जाने वाला किसान आज खुद तमाम समस्याओ से जूझ रहा है। देश मे संचालित तमाम सरकारी योजनाओं से वंचित है। पात्र होते हुए भी सरकारी अधिकारियों, कार्यालयों के चक्कर लगा रहा है, बावजूद इसके उसे योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। श्री भट्ट ने आगे कहा कि जिले के तमाम ऐसे गरीब किसान हैं जिनको पात्र होते हुए भी आवास योजना का लाभ नहीं दिया गया है। सरकार द्वारा संचालित पशु शेड योजना में भी काफी धांधली, अनियमितताएं की जा रही है। पात्रों को पशु शेड योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है। सभी पात्र की जांच कर यथाशीघ्र पशु शेड योजना का लाभ दिलाया जाए। जिलाध्यक्ष उमेश भट्ट ने आगे कहा कि जिले में तमाम सरकारी हैंडपंप दूषित पानी दे रहे हैं कई हैंडपंप काफी दिनों से खराब पड़े हुए हैं विभाग द्वारा उसको मरम्मत नहीं कराया जा रहा है। जिसे यथाशीघ्र मरम्मत कराया जाए। जिससे लोगो को शुद्ध जल मुहैया हो सके। श्री भट्ट ने आगे कहा कि जिले मे तमाम मुकदमों मे पुलिस लंबे समय से जांच नहीं कर रही है, अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है, तमाम फर्जी दर्ज कराए गए कई मुकदमों में अंतिम रिपोर्ट नही पेश कर रही है न ही निर्दोषों को मुकदमे से बरी कर रही है। कई मुकदमे मे निष्पक्ष जांच नही कर रही है। जिले में तमाम अपराधी सक्रिय हो गए हैं उनके ऊपर गैंगस्टर लगाया जाना जरूरी है। पूर्व में पुलिस ने कई अपराधियों पर गैंगस्टर लगाकर इनाम भी घोषित किया है लेकिन महीनों से उनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है ना ही गिरफ्तार कर रही है ना ही 82/83 का प्रोसेस कर रही है जो उचित नहीं है। जिम्मेदार मौन हैं। ऐसे में यथाशीघ्र कार्रवाई किया जाए। इस दौरान कलेक्ट्रेट पर मीडिया से बातचीत के दौरान संगठन के वरिष्ठ प्रदेश महासचिव श्री प्रकाश पांडे ने कहा कि संगठन पूरे देश मे किसान हित एवं जनहित की लड़ाई के लिए लगातार सक्रिय है, किसानों की आवाज पूरे देश में उठाया जा रहा है। किसानों को उनका हक हर हाल मे दिलाया जायेगा। किसी भी किसान का उत्पीड़न बर्दाश्त नही किया जायेगा। यदि यथाशीघ्र मांगे नही मानी गई तो संगठन आगामी 3 अगस्त को जिला मुख्यालय पर बृहद आंदोलन करेगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन देते समय संगठन के जिलाध्यक्ष उमेश भट्ट के अलावा संगठन के वरिष्ठ प्रदेश महासचिव श्रीप्रकाश पांडेय, ब्लॉक अध्यक्ष बघौली सुभाष यादव, ब्लॉक अध्यक्ष सांथा राम प्रसाद, तहसील अध्यक्ष मेहदावल फिरोज अहमद, किसान नेता धीरज मिश्रा, वरिष्ठ कार्यकर्ता राम उजागिर पांडेय, विनय कुमार, हाफिजउल्लाह, मनोज कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।