

रिपोर्ट : -जहीरुद्दीन उर्फ सब्बू
बस्ती जनपद में आ0ई0जी0 आर0 के0 भारद्धाज ने छावनी थाने की सुंदरता देख हुये गदगद थानाध्यक्ष दुर्गेश पांडेय की थपथपाई पीठ।
अमोढ़ा पुलिस चौकी खुलने से क्षेत्र के लोगो को सुरक्षा को लेकर मिलेगा सुविधा।
एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी SDM हरैया गुलाब चन्द सीओ हरैया शेषमणि उपाध्याय SHO हरैया शैलेश सिह LIU इस्पेक्टर आलोक कुमार सिह SO पैकोलिया योगेंद्र कुमार आईजी पीआरओ राजकुमार पांडेय रहे मौजूद।
चमक उठा थाना पहले पैकोलिया फिर छावनी दिख रहा अलग ही रूप SO छावनी दुर्गेश पांडेय ने बदल दी सूरत।
बस्ती-मन में लगन और इच्छा शक्ति हो तो हर मुश्किल काम भी आसान हो जाती है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है SO छावनी दुर्गेश पांडेय ने थाने को चमकाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। SO छावनी दुर्गेश पांडेय ने थाने की कायाकल्प करने में पूरी तनमयता से पूर्ण किए। थाना परिसर में पौधारोपण के साथ साफ सफाई की व्यवस्था पूर्ण की है। उनके इस सराहनीय कार्य की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।
SO छावनी दुर्गेश पांडेय ने थाना परिसर के प्रवेश द्वार का सुंदरीकरण बाउंड्री वाल प्रवेश द्वार पर इलेक्ट्रिक जिससे रात्रि में प्रवेश द्वार पर जगमग उजियारा होने से छावनी थाना एक अलग ही नए अंदाज में दिखाई दे रहा है। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए छावनी थाना परिसर के अंदर और बाहर पौधारोपण कराया गया है। अधिकारी व जनप्रतिनिधि व क्षेत्र की जनता ने थाना परिसर में साफ-सफाई देख प्रसन्नता जाहिर की।
SO छावनी दुर्गेश पांडेय जनता की समस्याओं को लेकर तत्पश्चात सेवा में रहते हैं और जल्द से जल्द मामले को निपटा देते हैं और जनता थाने से संतुष्ट होकर जाती है SO छावनी दुर्गेश पांडेय की गजब की लोकप्रियता क्षेत्र में खूब हो रही प्रशंसा लोगों की माने तो बहुत से थानेदार मैंने देखा लेकिन दुर्गेश पांडेय जैसा नहीं देखा प्रदेश में ऐसे थानेदार बहुत ही कम होंगे।