

रिपोर्ट : – जहीरुद्दीन उर्फ सब्बू सिद्दीकी
कप्तानगंज नगर पंचायत अध्यक्ष के भाजपा पार्टी से प्रत्याशी है इं0 वीरेन्द्र कुमार मिश्रा
गरीबों के सुखों – दुःखों के साथी है इं० वीरेन्द्र कुमार मिश्रा
सबका साथ सबका विकास की नीति पर करते हैं कार्य इं0 वीरेन्द्र कुमार मिश्रा
बस्ती जनपद कप्तानगंज में नव निर्मित नगर पंचायत कप्तानगंज में राजनीतिक पार्टियां चुनाव में लग गयी है । भाजपा प्रत्याशी इं0 वीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने दिनांक – 24 – O4 – 2023 को जनसम्पर्क कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद लगातार सभी वार्डो में जनसम्पर्क शुरु कर दिया है । इं0 वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के ताबड़तोड़ जनसम्पर्क से नगर पंचायत कप्तानगंज में जनाधार बढ़ रहा है और क्षेत्र में लोकप्रियता बढ़ रही है एवं कप्तानगंज नगर पंचायत में गरीबों के मसीहा कहे जाते हैं क्योंकि गरीबों के सुखों – दुःखों में बिना भेद – भाव के बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और (सबका साथ सबका विकास) की नीति पर कार्य करते हैं । नगर पंचायत के क्रमवार सभी वार्डो से सम्पर्क कर बड़े – बूढ़ों से आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं । इं0 वीरेन्द्र कुमार मिश्रा को नौजवानों का पूरा सहयोग मिल रहा है । कप्तानगंज नगर पंचायत से समर्थित भाजपा प्रत्याशी इं0 वीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा कि चुनाव के समय सभी प्रत्याशियों के विकास की नैया चल रही हैं जब तक कि चुनाव है । नगर पंचायत चुनाव सामाप्त होते ही सभी प्रत्याशियों के विकास की नैया समुद्र की धारा में बह जायेगी और कुछ प्रत्याशी अषाढ़ के मेढ़क की तरह है कि अषाढ़ लगते ही टर्र – टर्र चारों ओर क्षेत्र में टर्राते है एवं अषाढ़ ख़त्म होते हैं जमीन में विलीन हो जाते हैं । समस्त नगर पंचायत क्षेत्रवासियों से अपील किया है नव निर्मित नगर पंचायत का विकास करने वाले प्रत्याशी का सोच – समझ कर चयन करें ताकि कप्तानगंज नगर पंचायत का क्रमबद्ध विकास हो सके ।