

संत कबीर नगर 21 नवंबर 2022, ंआज तक ं के द्वारा दिल्ली के मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में तीन दिवसीय साहित्य-22 का आयोजन किया गया जिसमें गोरखपुर के युवा शायर,मंच संचालक,लेखक एवं साहित्यकार ई.मिन्नत गोरखपुरी ने गोरखपुर शहर का नेतृत्व किया और आज तक के कार्यक्रम साहित्य-22 के अंतर्गत माई के लाल कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दी जिसके बाद उन्हें खूब वाहवाही मिली एवं लोगों ने तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया इस अवसर पर मिन्नत गोरखपुरी के साथ डॉक्टर मुस्तफा खान ने भी अपनी प्रस्तुति दी इसी मंच पर सुप्रसिद्ध कवयित्री मालविका हरि ओम ,मालिनी,कवि पंकज शर्मा,विनीत चौधरी आदि ने भी अपनी प्रस्तुति दी | आज तक चैनल पर एवं फेसबुक पेज पर और अन्य सोशल मीडिया पर लाइक देखकर मिन्नत गोरखपुरी और डॉक्टर मुस्तफा खान को सौहार्द शिरोमणि डॉक्टर सौरभ पांडेय, सैय्यद अदनान फर्रुख शाह मियां साहब,डॉक्टर एहसान अहमद,वरिष्ठ शायर कलीम कैसर,संगीत नाटक एकेडमी के सदस्य राकेश श्रीवास्तव एवं उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के अध्यक्ष चौधरी कैफुलवारा व पूर्व मेयर डॉक्टर सत्य पांडेय, मंजूर आलम,आशीष रुंगटा,सरदार जसपाल सिंह,शमशाद आलम एडवोकेट,सैय्यद इरशाद अहमद,मोहम्मद आकिब अंसारी,हाजी जलालुद्दीन कादरी,मकसूद अली आदि ने फोन करके बधाई दी जिसके बाद मिन्नत गोरखपुरी ने कहा कि यह मेरे लिए गौरव की बात है कि मैंने गोरखपुर शहर का प्रतिनिधित्व किया और सब के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया |
रिपोर्ट : के के मिश्रा जर्नलिस्ट