
सेराज अहमद कुरैशी
गोरखपुर, उत्तर प्रदेश।

मियां साहब इस्लामिया इंटर कॉलेज में जुलूस ए मोहम्मदी उठाने वाले मुतवल्ली और
सरबराहों को इमामबाड़ा मुतवल्लियान कमेटी की जानिब से जो सम्मान समारोह आयोजित किया गया था उसके सफल होने पर कमेटी उत्तर प्रदेश उर्दू एकेडमी के चेयरमैन व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री जनाब चौधरी केफूलवारा साहब, वरिष्ठ समाजसेवी शमशाद खान भोला व्यापार मंडल अध्यक्ष ,शाकिर अली सलमानी अध्यक्ष हिंदू मुस्लिम एकता कमेटी उत्तर प्रदेश गोरखपुर , इस्लामिया कालेज के प्रबंधक सचिव जनाब महबूब सईद हारीश ,हाफिज आयाज अंसार स्कूल के अध्यक्ष,वरिष्ठ समाजसेवी मंजूर आलम, शमशाद आलम राईन, हाजी नौशाद खान एडवोकेट, अशफाक मकरानी, हामिद अंसारी, इंजीनियर मिन्नतुल्लाह, शहर के सभी इमामबाडो के मुतवल्लियों जुलूस उठाने वाले सरपरस्तों व जिम्मेदार मीडिया बंधुओं, पार्षद, हाफिज मोहम्मद अनीस, मौलाना तामीर अहमद अजीजी, जमील अहमद मिस्बाही सहित सभी लोगों के प्रति हम आभार व शुक्रिया अदा करते हैं कि आपने अपना कीमती समय दिया। अपना कीमती समय निकालकर हमारे सम्मान समारोह में आए आपका सहयोग मिला हम उम्मीद करते हैं आगे भी मिलता रहेगा।