
सोशल ऑडिट बिना अभिलेख साक्ष्य के सोशल ऑडिट टीम द्वारा एमआईएस रिपोर्ट के आधार पर किया जा रहा है
टीम को नहीं मिल पा रहा है सहयोग सरकारी धन का खुलेआम कागजों में हो रही है हेरा फेरी


संत कबीर नगर 17 सितंबर 2022 पारदर्शिता सहभागिता सहयोग के आधार पर विकास खंड सांथा में चल रहे सोशल ऑडिट टीम को ग्राम पंचायत सेक्रेट्री अथवा प्रधान या तकनीकी सहायक का नहीं मिल पा रहा है सहयोग टीम द्वारा जिला मुख्यालय से प्राप्त एमआईएस रिपोर्ट के आधार पर सोशल ऑडिट किया जा रहा है यहां तक कि ग्राम प्रधानों के पास भी कोई अभिलेख उपस्थित नहीं पाए जा रहे हैं मनरेगा जॉब कार्ड मानव दिवस जैसे चीजों का कहीं नामोनिशान ही नहीं है इसी कड़ी में बताते चलें कि ग्राम पंचायत पसनहरा में पीएम आवास के तहत चारावास निर्गत हुए थे जिसमें सारा भुगतान हो चुका है आवास अभी भी अपूर्ण पाए गए रोजगार सेवक ही चला रहा है वहां कब प्रधानी ग्रामीणों के मुताबिक विकास के नाम पर ग्राम पंचायत में केवल 1 धन का बंदरबांट किया गया बजबज आती ना लिया टूटे-फूटे मेड यहां तक कि पंचायत भवन अभी तक भी नहीं कंप्लीट हो पाया गौशाला में किया गया सोशल ऑडिट ग्राम पंचायत के ही एक भाजपा नेता द्वारा उक्त सोशल ऑडिट पर अपनी नाराजगी जताते हुए कहा कि प्रधान अपने तथाकथित लोगों के बीच में बैठकर करा रहा है आदित्य जिसकी सूचना ग्रामीणों को नहीं दी गई, | रिपोर्ट:- के के मिश्रा