
अंकुर राज तिवारी भाजपा प्रत्याशी,

सन्त कबीर नगर 7 फरवरी 2022 ( खलीलाबाद ) 313 विधानसभा क्षेत्र खलीलाबाद बीजेपी उम्मीदवार अंकुर राज तिवारी ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश मे भारतीय जनता पार्टी की सरकार एवं विधायक के होते हुए जनपद का उतना विकास नही हो पाया जितना की होना चाहिए । यही नही उन्होने यह भी कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता उपेक्षा के शिकार रहे है ।
बतौर बीजेपी उम्मीदवार यह बयान तब आया है जब चुनाव जीतने की हर भरसक प्रयास मे बीते प्रदेश सरकार की लाभकारी विकासशील कार्यों को बताने का जन जन तक पहुंचने का कार्य किया जा रहा है ।
ऐसे मे यह सवाल उठना लाजिमी है कि प्रत्याशी की होड़ मे लगे दिनो मे श्री तिवारी द्वारा पार्टी की किन बेहतर नीतियो का बतौर कायल जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया गया ? यही नही सवाल यह भी उठता है कि अगर ये चुनाव जीत जाते है तो पार्टी के किन नीतियो से ऊपर उठकर प्रतिनिधित्व करेंगे ? सवाल यह भी उठता है कि जब केंद्र प्रदेश सरकार सहित विधायक भी पार्टी के रहे तब विकास को वह मुकाम नही मिला जिसका रात दिन गुणगान किया जा रहा है तब श्री तिवारी के जीतने पर कितना विकास हो सकेगा ?
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव जीतने की तैयारी मे लगी भारतीय जनता पार्टी जहां प्रदेश मे बीते पांच साल के कार्यकाल मे सबका साथ सबका विकास के दावे कर रही है और जन जन तक बेहतर नीतियो के साथ उपलब्धियो को गिना रही है तब टिकट की दावेदारी मे लगे वरिष्ठ बीजेपी नेता राकेश मिश्रा , पूर्व सांसद इंद्रजीत मिश्रा , युवा नेता वैभव चतुर्वेदी के सापेक्ष बतौर योग्य प्रत्याशी के तौर पर टिकट पाने वाले माह पूर्व पार्टी ज्वाइनिंग करने वाले युवा नेता अंकुर राज तिवारी द्वारा चुनाव जीतने की कोशिश मे यह कहा जा रहा है कि केन्द्र व प्रदेश की सरकार एवं विधायक के रहते हुए वैसा विकास नही हो पाया जैसा के होना चाहिए था साथ मे यह भी कहा जा रहा है कि पार्टी के कार्यकर्ता उपेक्षा के शिकार हुए लेकिन मैं पूरी तरह से अपने कार्यकर्ताओं का सम्मान गिरने नहीं दूंगा क्षेत्रीय विकास के लिए सबको साथ लेकर सबके विश्वास को जीतकर नित निरंतर विकास की तरफ क्षेत्र को ले जाने का कार्य करूंगा एक बार वह समय मिलना चाहिए,