



सूरत :- इण्डियन नेशनल लीग प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश एव महाराष्ट्रा संगठन मंत्री 313 खलीलाबाद विधान सभा प्रत्याशी मोहम्मद अली ने सूरत का दौरा कर कई प्रोग्राम मे शिरकत की जिसमे छोटे बड़े कई प्रोग्राम मे भारी संख्या में लोगो का समर्थन मिला ।मोहम्मद अली ने कहा कि खलीलाबाद विधान सभा की आवाम अगर विधायक बनाती है तो वह सूरत और मुम्बई के लिए 2 बस हमेशा के लिए चलाई जायेगी । प्रवासियो को बहुत सी परेशानी का सामना करना पडता है जो कि सभी प्रवासियो के लिए हर समस्या का समाधान किया जायेगा । समर्थन करने वालो मे हाजी मोहम्मद उस्मान खान, हाजी याक़ूब खान, हाजी आफताब हुसैन खान, हाजी नासिर खान, शकील अहमद, अमावा पूर्व प्रधान फिरोज खान, नबी भाई, शराफत भाई, हमीद खान, मोहसिन खान, रशीद खान, जुबैर खान, मोहम्मद शरीफ, कादिर खान, नियाज खान, रफी अहमद, फिरोज वोहरा, शहबाज, इरफान, सादिक, पिन्की भाई, मनोज भाई, रमेश गुप्ता भारी मात्रा मे लोगो का जन समर्थन मिला। उक्त बातें (INL) के प्रदेश महासचिव मोहम्मद अली ने बताई।