
मुंबई | Pooja Bedi Corona Positive: कोरोना संक्रमण की मार से बॉलीवुड की हस्तियां भी नहीं बच पाई है। अब बाॅलीवुड एक्ट्रेस पूजा बेदी कोरोना पाॅजिटिव हो गई हैं। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस को इसकी जानकारी देते हुए एक वीडियो शेयर किया है। पूजा ने इस वीडियो में बताया कि उन्होंने बुखार हुआ होने पर कोविड-19 टेस्ट करवाया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। ऐसे में उन्होंने कहा कि उनके मंगेतर और हाउस हेल्प भी कोरोना पाॅजिटिव हो गए हैं।
ये भी पढ़ें:- बत्ती गुल प्यार चालू : रात में गर्लफ्रैंड से मिलने के लिए पूरे गांव की बिजली काट देता था बिजली मिस्त्री
नहीं लगवाई थी कोरोना वैक्सीन
एक्ट्रेस पूजा ने वीडियो में ये भी खुलासा कि, उन्होंने अबतक कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई थी, इन्होंने कहा कि, उन्हें अपनी बॉडी की इम्युनिटी पर पूरा विश्वास था, लेकिन वे गलत साबित हुई।
पूजा ने वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि, कोविड पॉजिटिव! आखिरकार मैं कोरोना से संक्रमित हो ही गई। मैंने बिना वैक्सीन लगवाए रहने का फैसला किया था क्योंकि अपनी नैचुरल इम्युनिटी के साथ रहना मेरा निजी फैसला था। आप वही करते हैं जो आपके लिए सही है। सावधानी रखो, पैनिक मत हो।
View this post on Instagram
Pooja Bedi Corona Positive: आपको बता दें कि, पूजा बेदी बाॅलीवुड एक्टर कबीर बेदी और प्रोतिमा बेदी की बेटी हैं। पूजा बेदी ने भी हिन्दी फिल्मों में काम किया है। 1991 से 1995 तक पूजा बेदी ने बॉलीवुड फिल्मों के साथ-साथ कई विज्ञापनों और अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाई है और अब सोशल मीडिया पर उन्हें काफी पसंद किया जाता है। पूजा बेदी के कंडोम के एक ऐड के लिए आज भी याद किया जाता है।
ये भी पढ़ें:- दिल्ली-राजस्थान में रात भर बारिश, केरल में भारी बारिश और लैंडस्लाइड से अब तक 31 की मौत, सेना ने संभाला मोर्चा
अब पी रही काढ़ा
कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद अब पूजा, सभी जरूरी नियमों का पालन कर रही है। वह अपनी इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए काढ़ा और जूस पी रही हैं।