
मुंबई | Kareena Kapoor Aamir Khan : बॉलीवुड में आमिर खान की फिल्मों के लिए एक अलग ही तरह का क्रेज देखा जाता है. इसके पीछे का कारण भी है क्यों कि आमिर खान की एक साल में एक ही फिल्म दर्शकों के सामने आती है. अभी लोगों को आमिर औऱ करीना कपूर खाम की लाल सिंह चड्ढा का बेसब्री से इंतजार है. इस फिल्म के बारे में हाल में बयान देते हुए अभिनेत्री करीना कपूर खान ने कहा है कि लाल सिंह चड्ढा में काम करना एक यादगार अनुभव था. उन्होंने कहा कि इस फिल्म में उन्हें उनके सबसे पसंदीदा सह-कलाकारों में से एक आमिर खान के साथ फिर से काम करने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि ये एक खास तरह की फिल्म है और ऐसी फिल्में किसी कलाकार को एक या दो ही मिलती है.
हर कोई पसंद करेगी फिल्म
Kareena Kapoor Aamir Khan : बता दें कि लाल सिंह चड्ढा टॉम हैंक्स की हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फॉरेस्ट गंप की आधिकारिक रीमेक है. करीना आमिर के साथ इसके पहले 3 इडियट्स (2009) और ‘‘तलाश’’ (2012) में काम कर चुकी हैं. करीना ने कहा कि फिल्म के निर्माण के दौरान पिछले दो वर्षों में टीम में हर किसी ने, विशेष रूप से आमिर ने बहुत मेहनत की है. करीना ने कहा कि फिल्म ‘3 इडियट्स’ और ‘तलाश’ के बाद आमिर और मैं फिर एक साथ आ रहे हैं. इसलिए मैं बहुत उत्साहित हूं. यह बहुत खास है और हमने बहुत मेहनत की है. यह एक शानदार कहानी है और मुझे उम्मीद है कि यह उसी तरह पर्दे पर आएगी और हर कोई इसे पसंद करेगा.
इसे भी पढें- आईआईटी दिल्ली ने स्मार्ट टेक्सटाइल्स में उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किया
अगले साल वैलेंटाइन डे पर होगी रिलीज
Kareena Kapoor Aamir Khan : बता दें कि 2017 में सीक्रेट सुपरस्टार के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत करने वाले अद्वैत चंदन ने फिल्म का निर्देशन किया है. टीम ने पिछले महीने फिल्म की शूटिंग पूरी की और करीना के लिए, कोरोना वायरस महामारी के बीच शूटिंग करना एक नया अनुभव था. उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली में कोविड की लहर के दौरान अपने हिस्से का काम समाप्त किया था. यह पहली बार था जब मैं महामारी के बीच एक सेट पर गयी थी और हमने सभी प्रोटोकॉल का पालन किया था. बता दें कि लाल सिंह चड्ढा अगले साल वैलेंटाइन डे पर रिलीज होने वाली है.
इसे भी पढें-Rajasthan : आजादी के 74 सालों बाद पहुंची बिजली, ग्रामीणों ने कहा पहली बार दिवाली में होगी रौशनी…