
संतकबीरनगर
मार्ग दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को मगहर चौकी द्वारा पहुँचाया गया अस्पताल
थाना कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्रान्तर्गत नेशनल हाइवे स्थित रैना पेपर मिल के पास खलीलाबाद से गोरखपुर की तरफ जा रही टेम्पो व उसी दिशा में जा रही कार द्वारा पीछे से टक्कर मार दी गयी जिससे टेम्पो में सवार अंजुम पत्नी इकबाल निवासी चुरेब थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर व कार चालक रब्बानी पुत्र हफीजुर्रहमान निवासी बसखारी थाना बसखारी जनपद अम्बेडरनगर घायल हो गये तत्काल सहायता उपलब्ध कराते हुए प्रभारी चौकी मगहर थाना कोतवाली खलीलाबाद उ0नि0 हरिनारायन दीक्षित मय हमराहियों हे0का0 आनन्द दूबे, हे0का0 सोनू पटेल, हे0का0 रामाश्रय प्रसाद, का0 धर्मेन्द्र शर्मा के साथ घटनास्थल पर पहुँचकर घायलों को जरिये एम्बुलेंस अस्पताल पहुँचाकर उनका दवा व ईलाज करवाया गया । प्रभारी चौकी मगहर व उनकी टीम द्वारा सतर्कता एवं सूझबूझ से घटना स्थल पर समय से पहुंचकर दुर्घटना में घायल अंजुम पत्नी इकबाल व रब्बानी पुत्र हफीजुर्रहमान को अस्पताल पहुँचाकर उनकी जान बचाई गयी, जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गई, इनके इस कार्य से पुलिस विभाग की छवि में सकारात्मक वृद्धि हुई है ।