
41 राजनैतिक दल के महागठबंधन मे इण्डियन नेशनल लीग INL भी शामिल : मोहम्मद अली




मुरादाबाद – ब्यूरो रिपोर्ट
किलिप्टन वैंकट हाल, मुरादाबाद मे महागठबंधन की बैठक हुई जिसमे महागठबंधन का नाम भारतीय महागठबंधन रखा गया । इस मौके पर 41 राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनैतिक दल के साथ साथ मौलाना सलमान नदवी , मौलाना तौकीर रजा, राज कुमार सैनी, महात्मा भरत गाँधी, मोहम्मद सुलेमान, साहिब सिंह दनकर भैया जी, हेमन्त कुशवाहा, मोहम्मद अली, बी डी चौधरी, चन्द्र भान सिंह पटेल, धनश्याम कोरी, मोहम्मद वसीम, अनवर सलीम, कासिम रसूल इलियास, मेजर चौधरी अमर सिंह, शत्रुघ्न निशात, राम गोपाल यादव ,सरफराजुद्दीन, जीशान हैदर मलिक आदि लोग मौजूद रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना सलमान नदवी ने किया और संयोजक सलीम अख्तर , सह संयोजक मोहम्मद अली रहे।