
आज लखनऊ मे एडवोकेट अब्दुल्लाह सिद्दीकी आवाम वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष और उस्मान अंसारी INL मे हुए शामिल : मोहम्मद अली



लखनऊ मोहम्मद अली के नेतृत्व में लखनऊ से लेकर के उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिला पूर्वांचल के तमाम जिलों में लगातार मोहम्मद अली के कठिन परिश्रम से लोग INL और महागठबंधन पर भरोसा जता रहे हैं वहीं आज लखनऊ में कई लोग आईएनएल की सदस्यता ग्रहण की कबीर की आवाज़ के बातचीत में मोहम्मद अली ने बताये अभी हम उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिला एवं पूर्वांचल के तमाम जिलों में सदस्यता अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को शामिल करने का कार्य करेंगे क्योंकि पार्टी हमारी मजलूम गरीब असहाय बेसहारों को लडा़ई लड़ने का कार्य कर रही है इसी क्रम में हमने INL को बढ़ावा देने के लिए पूर्वांचल समेत पश्चिमी जिलों में दौरे पर निकल पड़े हैं।