
संतकबीरनगर
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा संयुक्त रुप से बाढ़ ग्रसित क्षेत्र का किये निरीक्षण


जिलाधिकारी संतकबीरनगर श्रीमती दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर डॉ कौस्तुभ द्वारा संयुक्त रुप से तहसील धनघटा क्षेत्र अन्तर्गत बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में कंचनपुर, कटहा खैरघाट, गायघाट साहित 04 राजस्व ग्राम का नाव से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बाढ़ के पानी से घिरे गांव वासियों से उनके समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर उनके तत्काल निदान हेतु संबन्धित अधिकारी को निर्देशित किया गया । बाढ़ का पानी अधिक होने की वजह से आने जाने वाले रास्तों पर पानी भरे होने की वजह से आवागमन हेतु नाव की व्यवस्था करने तथा बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों को खाने – पीने हेतु राशन की व्यवस्था करने, पशुओं हेतु चारा, तथा गांव के वृद्ध व्यक्तियों / महिलाओं / बच्चों को सुरक्षित जगह या बाढ़ राहत शिविर पर पहुंचाने हेतु संबन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया । निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी धनघटा श्री योगेश्वर सिंह, तहसीलदार धनघटा, प्रभारी निरीक्षक धनघटा सहित अन्य राजस्व के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।