
लाल मैरैज हाल के संचालक शाह मोहम्मद ने थामा भाजपा का दामन । सांसद प्रतिनिधि आनंद त्रिपाठी के मौजूदगी में हुए शामिल….



संत कबीर नगर / खलीलाबाद
अपने सैड़कों समर्थको के साथ लाल मैरैज हॉल के प्रोपराइटर ने थामा भाजपा का दामन लाल मैरिज हॉल में बनाया गया कार्यालय शाह मोहम्मद ने कहा की हर सप्ताह सांसद जी और उनके प्रतिनिधि सुनेंगे जन समस्याएं.. इस मौके पर भारी संख्या में पार्टी के लोग रहे मौजूद सांसद प्रतिनिधि आनंद त्रिपाठी ,भाजपा नेता गोरख शर्मा, अभय त्रिपाठी, सलीम खान अजहर खान ,मोहम्मद खालिद ,परसुराम गुप्ता आदि रहे मौजूद।