
टुम्पार ग्राम सभा से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान उर्मिला सिंह प्रतिनिधि विवेक सिंह दिए बधाई

संत कबीर नगर
विकासखंड खलीलाबाद के टुम्पार ग्राम सभा से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान उर्मिला सिंह प्रतिनिधि विवेक सिंह समस्त ग्राम वासियों को दिए हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं ग्राम सभा में कुल 1467+8 मत थे जिसमें 1033 वोट पोल हुए 77 मत इनवेलिड पाए गए 459 मत पाकर उर्मिला सिंह विजई हुई वही दूसरे नंबर पर शैलेश सिंह 418 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे ग्राम प्रधान उर्मिला सिंह प्रतिनिधि विवेक सिंह ने ग्राम वासियों से आग्रह किए कोविड-19 महामारी से बचने के लिए समस्त ग्रामवासी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें एवं 2 गज की दूरी अपनाएं एवं माक्स का प्रयोग करें बहुत जरूरी हो तभी घरों से बाहर निकले और समस्त ग्राम वासियों को नव निर्वाचित होने पर दिए हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।