
पकरडीहां से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान विमला चौधरी प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार चौधरी दिये बधाई

संत कबीर नगर
विकासखंड खलीलाबाद के पकरडीहां से नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान विमला चौधरी प्रतिनिधि वीरेंद्र कुमार चौधरी ने ग्राम वासियों को दिये बधाई ग्राम सभा में 1086 मत थे वहीद 863 मत पोल हुए 8 मत इनवेलिड पाए गए 491 मत पाकर विमला चौधरी विजई हुई दूसरे नंबर पर गीता यादव W/O कौशलान्नंद 173 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने कहा कोविड-19 को देखते हुए समस्त ग्रामवासी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें 2 गज की दूरी अपनाएं और मास्क का प्रयोग करें जरूरी हो तभी घरों से बाहर निकले इसी क्रम में समस्त ग्राम वासियों को दिए हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं।