
संत कबीर नगर
पीआरवी 1490 द्वारा दो पक्षों विवाद को कराया गया शांत व विवाद में घायल को पहुंचाया गया अस्पताल– पीआरवी 1490 को थाना धनघटा क्षेत्रान्तर्गत बेलौरी से इवेन्ट संख्या 02380 से कालर ने जान से मारने के संबन्ध सूचना दिया, सूचना मिलते ही पीआरवी कर्मियों द्वारा घटना स्थल पर 10 मिनट में पहुंचकर विवाद को शान्त कराकर विवाद मे घायल व्यक्ति को सीएचसी मलौली भेजवाया गया तथा वादी को विधिक कार्यवाही हेतु थाना धनघटा जाने हेतु बताया गया । पीआरवी कर्मियों की सतर्कता एवं सूझबूझ से घटना स्थल पर समय से पहुंचकर मारपीट को शान्त कराकर व घायल को अस्पताल भेजवाकर एक बड़ी घटना घटित होने से बचा लिया गया, जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गई ।
पीआरवी स्टाफ – मु0आ0 सुदामा प्रसाद, मु0आ0 अंशु यादव, म0आ0 ममता यादव, हो0चा0 रामहित प्रजापति ।