
गांव को विकासशील बनाने में लगे हैं : अब्दुल्लाह खान

संत कबीर नगर /विकासखंड बेलहर के अंतर्गत बरगदवा कला गावं में रिलैक्सो डोमेश्वर कंपनी के सीईओ अब्दुल्लाह खान का सराहनीय प्रयास बताते चलें की आज बरगदवा कला में जब कबीर की आवाज़ की टीम पहुंची तभी रिलैक्सो कंपनी के डायरेक्टर ने भारी संख्या में दबे कुचले किसानों को इकट्ठा करके खेती कृषि के नए नए तकनीक को बताने के लिए अपनी उत्सुकता जाहिर की कंपनी के डायरेक्टर खान ने आज किसानों के बैठक में सर्वप्रथम राष्ट्रीय गान से शुरू किये किसानों को विकसित एवं विकासशील बनाने के लिए तमाम नौजवानों को अपना पैगाम दिये पैगाम देने के बाद कृषि भूमि में कैसे उपजाऊ वृक्ष लगाए जाएंगे उनके गुणों को बताएं वहीं पपीता एवं केले के पौधों को भारी संख्या में वितरण किये

किसान जब पपीते का पौधा केले का पौधा पाए किसान खुशी से फूले न समाए इसी क्रम में तमाम मीडिया कर्मी भी मौजूद रहे अब्दुल्लाह खान के कार्यक्रम को देखकर मीडिया कर्मी भी भावुक हुए उन्होंने यहां तक कहा कि अपने जनपद संत कबीर नगर में उगता हुआ सूरज अपने संतकबीरनगर में प्रकट हुए हैं वह है कंपनी डायरेक्टर अब्दुल्लाह खान बताते चलें कि अब्दुल्लाह खान द्वारा मगहर में 2 ऐतिहासिक कार्यक्रम करके सुर्खियों में रहे नंबर 1 मगहर में कबीर दास के स्थली पर नि:शुल्क भोजन की व्यवस्था चालू किये उसेके कुछ दिन के बाद पुनः दूसरा कार्यक्रम ऐतिहासिक रहा वस्त्र दान का वस्त्र दान से लोग काफी खुश हुए और इनकी भूरी भूरी सराहना जनपद में हो रही है आने वाला समय मैं गांव गांव के नौजवान किसानों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिये रिलैक्सो डोमेश्वर कंपनी के डायरेक्टर अब्दुल्ला खान ।