
मौलाना अबुल कलाम आजाद के पदचिन्हों पर चल कर युवा समाज में अग्रणी भूमिका आदा कर सकते हैं –
अब्दुल मतीन खान
संत कबीर नगर / कुरैश अहमद सिद्दीकी
भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की मनाई गयी पूण्यतिथि।
समस्त प्रधानाचार्यों को मौलाना अबुल कलाम आजाद एवार्ड से सम्मानित किया गया।

आज बघौली ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत उड़सरा स्तिथि जुबैदा गर्लस इन्टर कॉलेज के सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन कर भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद की पुण्यतिथि मनाई गयी।
जिसमें मुख्य अतिथि रहे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) के प्रदेश सचिव एवं प्रभारी संत कबीर नगर इकबाल सिकंदर ने मौलाना आजाद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मौलाना अबुल कलाम आजाद भारत के पहले शिक्षा मंत्री रहते हुए देश के लिए सराहनीय कार्य किया तथा शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान दिया।
तथा विशिष्ट अतिथि रहे कांग्रेस पार्टी के शहबाज गांधी जिसकी अध्यक्षता जुबैदा गर्लस इन्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य अब्दुल आजाद खां तथा संचालन विद्ययानंद शर्मां ने की।

इस अवसर पर आईडियल पब्लिक स्कूल महुवारी के प्रधानाचार्य मुहम्मद सलमान, अलहिलाल पब्लिक स्कूल बजहरा के प्रधानाचार्य मुहम्मद तारिक आलाम, साहब अली अब्बास अली सॉलेहपुर के प्रधानाचार्य सैय्याद शहीर अशरफ, मदरसा शाहजहाँ उड़सरा के प्रधानाचार्य रिजवान अहमद,शाहजहां गर्लस इन्टर कॉलेज के सहायक प्रधानाचार्य वली जानआली अंसारी, एम एस एकेडमी उड़सरा के प्रधानाचार्य अबरार अहमद, जी, पी, एस, पी, जी, कॉलेज के विभाग अध्यक्ष नावेद खां तथा कार्यक्रम के आयोजक ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी के गुलाम अशरफ सिद्दीकी, रहे
इस अवसर पर मुख्य रूप से हामिद रजा खान, अर्जुन प्रसाद, बैभव तीवारी, राकेश यादव, पीयूष तीवारी, मंगेश कुमार, सरजू प्रसाद, विजय कुमार, प्रभाकर चंद कमल अदि लोग उपस्थिति रहे।