
01अदद अवैध देशी रिवाल्वर व 01 अदद अवैध तमंचा तथा 02 अदद जिन्दा कारतूस के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
संतकबीरनगर
*थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा* एक अदद अवैध देशी रिवाल्वर व 01 अदद अवैध देशी तमंचा तथा 02 अदद अवैध जिन्दा कारतूस 32 बोर के साथ क्रमशः 02 अभियुक्त नाम पता 1- राजधानी साहनी पुत्र निर्मल साहनी 2- आकाश साहनी पुत्र फूलचन्द निवासीगण लोनिया थाना सहजनवा जनपद गोरखपुर को मड़या चौराहा से गिरफ्तार कर थाना कोतवाली खलीलाबाद पर क्रमशः मु0अ0सं0 103/21 व 104/21 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल का विवरण*- उ0नि0 अनिरुद्ध सिंह, उ0नि0 दीपक दूबे, का0 सर्वेन्द्र गुप्ता, का0 विवेक राय ।