
विधान परिषद् सदस्य (MLC) संतोष यादव (सन्नी भैय्या)
पहुंचे मैक सेवा संस्थान खलीलाबाद

संत कबीर नगर / कुरैश अहमद सिद्दीकी
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता विधान परिषद् सदस्य
(MLC) संतोष यादव (सन्नी भैय्या) खलीलाबाद S.S. पैलेस स्तिथि मैक सेवा संस्थान कार्यालय पहुंचे…..
ज्ञात हो कि मैक सेवा संस्थान एक सामाजिक संस्था है जो गरीबों बीमारों एवं आसहायों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है

मैक सेवा संस्थान का मुख्य उद्देश्य जगह जगह जनहित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगा कर गरीब बीमारों की जांच करके नि:शुल्क चिकित्साीय परामर्श देना…..
एवं अन्य गरीबों आसहायों का भी आर्थिक सहयोग करती है।
इस अवसर अधिक संख्या में लोग उपस्थिति रहे
खास तौर से मैक सेवा संस्थान के संस्थापक मुहम्मद हाशिम, एम एल सी प्रतिनिधि संत कुमार यादव, वरिष्ठ सपा नेता प्रधान विनोद यादव,रोजनामा इन्कलाब के जिला ब्यूरो चीफ शोहरत अली अंसारी, नगर उपाध्यक्ष सपा खलीलाबाद मोबीन खान, अफसर हुसैन इलताफ अंसारी मौलाना मुबश्शिर नदवी,सदरे आलम अंसारी, एवं अन्य लोग उपस्थिति रहे।