

संत कबीर नगर / कुरैश अहमद सिद्दीकी
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर एवं जिला अध्यक्ष गौहर अली खां के अहवाहन पर जिला समाजवादी पार्टी महिला सभा ने जिला अध्यक्ष शकुंतला यादव के अध्यक्षता में हथरस में मनीषा वाल्मीकि की निर्मम हत्या बलात्कार के विरोध में कैंडल मार्च निकाला।
विरोध जताते हुये जिला अध्यक्ष शकुंतला यादव ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर हमला करते हुए कहा कि प्रदेश की योगी सरकार में महिलाओं और बहन बेटियों की जान इज्ज़त आबरू कुछ भी सुरक्षित नहीं है।
उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का कोई मतलब ही नहीं है अपराधी अपराध कर के खुले आम घूम रहे हैं और सरकार कुंभकर्णी नींद में सो रही है।
लूट हत्या बलात्कार की बढती घटनाओं पर चिंता जताते हुए उन्होंने सरकार की गलत नीतियों को जिम्मेदार बताया।
इस औसर पर समाजवादी पार्टी महिला सभा अधिकांश नेत कार्यकर्ता उपस्थिति रहीं।