
एम एल सी एवं सपा में बुजुर्ग नेता विशेष सलाहकार अखिलेश यादव जी एस आर एस यादव (बाबू जी) के निधन से जिला के सपाइयों में दुख और गम की लहर


संतकबीरनगर / कुरैश अहमद सिद्दीकी
समाजवादी पार्टी के एम एल सी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एवं समाजवादी पार्टी में विशेष सलाहकार एस आर एस (बाबू जी) के निधन से जिला ही नहीं पूरे प्रदेश के सपाई गहरे दुख और गम में हैं।
और उनके निधन से समाजवादी पार्टी की जो क्षति हुई है उसकी क्षतिपूर्ति कभी नहीं हो सकती।
श्री यादव कुक्ष दिन पूर्व करोना संक्रमित पाये गये थे जिनका पी जी आई के कोविड वार्ड में इलाज चल रहा था कल रात 12 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली।
ज्ञात हो कि एस आर एस यादव जी पहले कोआपरेटिव बैंक में नौकरी करते थे।
उसी दौरान पहली बार 1989 में जब श्री मुलायम सिंह यादव (नेता जी) मुख्यमंत्री बने तो एस आर एस यादव जी उनके संपर्क में आये श्री नेता जी ने उसी समय श्री एस आर एस यादव को अपना कार्याधिकारी यानी (वो एस डी) बनाया था।
तभी से श्री यादव समाजवादी पार्टी में अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वाहन करते रहे और जब समाजवादी पार्टी की जिम्मेदारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कांधों पर आ गयी तब भी श्री यादव अपने कार्यों को बखूबी अंजाम देते रहे।
पार्टी का कोई भी काम हो या चुनावों में टिकटों का बंटवारा हो हर तरहक का सलाह व मशवरा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी उनसे जरूर लिया करते थे।
और लग भग प्रतिदिन प्रदेश सपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं के बीच बैठ कर उनकी बातें सुनते और गंभीरता से लेकर उसका समाधान करवाते।
मैं फिर एक बार कह रहा हूँ श्री एस आर एस यादव (बाबू जी) के निधन से समाजवादी पार्टी की क्षतिपूर्ति कभी नहीं हो सकती।