
पूर्व विधायक निर्पेन्द्र मिश्रा (मुन्ना) की निर्मम हत्या एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रोफेसर अभिषेक मिश्रा के गिरफ्तारी की निन्दा करते हैं।
गौहर अली खां

संतकबीरनगर / कुरैश अहमद सिद्दीकी
पूर्व विधायक निर्पेन्द्र मिश्रा (मुन्ना) की पीट पीट कर निर्मम हत्या एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रोफेसर अभिषेक मिश्रा की लखीमपुर खीरी जाते समय गिरफ्तारी की हम अपनी समाजवादी पार्टी संत कबीर नगर जिला कमेटी एवं जिले के पूरे समाजवादी परिवार की तरफ से उपरोक्त घटनाओं की घोर निन्दा करते हैं।


ज्ञात हो कि पूर्व विधायक निर्पेन्द्र मिश्रा (मुन्ना) की जमीनी विवाद में मॉब लिंच्चिंग कर दी गयी थी।
श्री गौहर अली खां ने बताया कि निर्पेन्द्र मिश्रा जी लखीमपुर खीरी की निघासन विधान सभा से तीन बार विधायक रहे हैं।
श्री खां ने बताया कि श्री मिश्रा दो बार निर्दल और एक समाजवादी पार्टी से विधायक रहे।
श्री मिश्रा की निर्मम हत्या की खबर पाकर पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रोफेसर अभिषेक मिश्रा हत्या की सच्चाई जानने एवं श्री मिश्रा के गंभीर रूप से घायल पुत्र की हाल जानने तथा परिवार को संतावना देने के लिए लखीमपुर खीरी की तहसील पलिया के त्रिकोलिया पढुआ जा रहे थे जिन्हें उत्तर प्रदेश की निकम्मी सरकार की पुलिस ने शासन प्रशासन के आदेश पर गिरफ्तार कर लिया।
जिला अध्यक्ष गौहर अली खां ने बताया कि उसके बाद भी पूर्व मंत्री प्रोफेसर अभिषेक मिश्रा जी ने वहां जाने की भर कोशिश की मगर यूपी पुलिस ने उनको लखीमपुर खीरी बॉर्डर से गिरफ्तार करके वापस लखनऊ ले आई।

उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार में जिस तरह ब्राहमणों की निर्मम हत्यायें हो रही हैं कहीं श्री पूर्व मंत्री जी के वहां पहुंचने से उत्तर प्रदेश जंगल राज का पोल न खुल जाये। इसी लिए श्री पूर्व मंत्री जी को यूपी पुलिस द्बरा जबरन रोका गया।
श्री जिला अध्यक्ष गौहर अली खां ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक आपात बैठक करके उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ गुस्से इजहार किया और घटना की घोर निन्दा की।
बैठक में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष यादव जिला उपाधय्क्ष प्रदीप सिंह सिसोदिया जिला महासचिव राजमन यादव प्रबुद्घ सभा के जिला अध्यक्ष चन्द्र भूषण पान्डय जिला उपाधय्क्ष श्याम जी विश्वकर्मा पूर्व जिला सचिव वेद प्रकाश यादव नगर अध्यक्ष खलीलाबाद परवेज अहमद पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं वरिष्ठ समाजवादी नेता राम प्रसाद रामू चौधरी नगर उपाध्यक्ष मोबीन खान एवं अन्य वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।