
संतकबीरनगर/ नसीम अंसारी

उत्तर प्रदेश बुनकर सभा के जिलाध्यक्ष अध्यक्ष हाजी इमामुददीन अन्सारी ने प्रधान मन्त्री मुख्यमंत्री को मेल द्वारा पत्र भेजकर कर बुनकर की मदद करने की अपील किया हाजी इमामुद्दीन अन्सारी ने कहा सरकार द्वारा लाकडाउन मे मदद बुनकरो के पास नही पहुँच पा रही है क्योंकि की बुनकर श्रम बिभाग मे पंजीकृत नही है बुनकरो के पासबुक के आधार पर सरकार आथिर्क मदद करे।