
इटावा पुलिस द्वारा 01 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा व 02 अवैध चाकू सहित 02 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बकेवर पुलिस द्वारा 01 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा, 02 अवैध चाकू एवं 01 कार सहित 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरण–
दिनांक 03/04.04.2020 की रात्रि को थाना बकेवर पुलिस टीम कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन के पालनार्थ थाना क्षेत्र बकेवर में लुधियानी चौराहे पर भ्रमणशील थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि एक सफेद रंग
की हुंडई एलेन्ट्रा कार नं0 जीजे 18 बीई 3861 जिसमें दो व्यक्ति नाजायज गांजा व चाकू के साथ भरथना की ओर से बकेवर आ रहे है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा बकेवर भरथना मार्ग पर सघनता से संदिग्ध वाहन/ व्यक्ति
चैकिंग की जाने लगी तभी भरथना की ओर से एक सफेद रंग की कार आती हुई दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा टॉर्च की रोशनी दिखाकर रोकने का इशारा किया तो कार चालक द्वारा कार को मोडकर भागने का प्रयास किया गया जिसे पुलिस टीम द्वारा पीछा करके घेराबंदी कर पकड लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये व्यक्तियों से भागने का कारण पूछा तो उनके द्वारा बताया गया कि हमारे पास अवैध गाजा एवं अवैध चाकू है जिसे कारण पुलिस से बचने के लिए हम लोग गाडी मोडकर भागने का प्रयास कर रहे
थे। पुलिस टीम द्वारा गाडी की तलाशी लेने पर उसमें से 01 किलो 500 ग्राम गांजा एवं 02 अवैध चाकू बरामद किये गये तथा पुलिस टीम द्वारा गाडी के संबंध में पूछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि यह गाडी हम लोगो ने गुजरात से अवैध तस्करी के लिए खरीदी थी जिसकी नम्बर प्लेट बदलकर हम लोग अवैध धंधे में प्रयोग करते है।।
गिरफ्तार अभियुक्त–
- राहुल चौहान उर्फ डिक्सन पुत्र बृजमोहन सिंह नि0 ग्राम उरैंग थाना बकेवर इटावा ।
- संजय कुमार पुत्र शिवमोहन नि0 ग्राम उरैग थाना बकेवर इटावा।
बरामदगी-
1.01 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा
2.02 अवैध चाकू
3.01 कार हुंडई एलेन्ट्रा नं0 जीजे 18 बीई 3861
पुलिस टीम- बचन सिंह सिरोही प्रभारी निरीक्षक थाना बकेवर, उ0नि0 दर्शन सिंह, हे0का0 बजमोहन, का0
आशीष कुमार, का0 रंजीत कुमार ।