
ज्वर व दस्त प्रबन्धन टीमों की निगरानी में हैं बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोग
– क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता को किया गया है विशेष रूप से प्रशिक्षित
– इन क्षेत्रों की लगातार निगरानी कर रही सर्विलांस टीमें
संतकबीरनगर, 23 जुलाई 2019
जितेन्द्र चौधरी
जिले में घाघरा, राप्ती और कुआनों नदियों में आने वाली संभावित बाढ़ को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से सतर्क है। बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में ज्वर तथा दस्त प्रबन्धन की जानकारियों से लैस टीमों को तैनात किया गया है। साथ ही बाढ़ चौकियों के लिए टीमें अलर्ट पर रखी गई हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ हरगोविन्द सिंह ने बताया कि बाढ़ को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। हर तहसील क्षेत्र में प्रशासन के द्वारा बनाई जाने वाली बाढ़ चौकियों के सापेक्ष टीमें बना दी गई हैं। हर टीम में चिकित्साधिकारी व एएनएम के साथ ही अन्य स्टाफ को रखा गया है। साथ ही बाढ़ संभावित क्षेत्रों की आशा कार्यकर्ता को ज्वर प्रबन्धन व दस्त प्रबन्धन का प्रशिक्षण दिया गया है। मरीज को तात्कालिक राहत देने के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं भी इनके पास हैं। अगर कहीं भी कोई बाढ़ जैसी स्थिति बनेगी तो इसके लिए आशा कार्यकर्ताओं को बताया गया है कि वह तुरन्त अपने अधीक्षक को इसकी जानकारी देंगी। साथ ही खुद भी क्षेत्र में सक्रिय हो जाएंगी। इन क्षेत्रों में जहां पर जल जमाव होता है वहां ब्लीचिंग के छिड़काव के साथ ही एण्टी लार्वल दवाओ का छिड़काव भी किया गया है। क्षेत्र में ओआरएस का वितरण भी किया गया है। यही नहीं जिला मलेरिया अधिकारी अपनी टीमों के साथ निरन्तर इस क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं। उनकी टीम लोगों को जागरुक भी कर रही है कि बाढ़ जैसी स्थितियों से कैसे निबटा जा सके।
ज्वर व दस्त की दवा है आशा के पास
बाढ़ क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं को ज्वर और दस्त की प्राथमिक दवाएं दी गई हैं। इन क्षेत्रों की हर आशा कार्यकर्ता के पास क्लोरीन टैबलेट, जिंक टैबलेट, ओआरएस, पैरासीटामाल की टैबलेट जैसी प्राथमिक दवाएं रखी गई हैं। विशेष रुप से प्रशिक्षित आशा कार्यकर्ता लक्षणों को देखकर त्वरित लाभ के लिए इन दवाओं को देंगी और इसके बाद अस्पताल जाने की सलाह देंगी।
किसी भी स्थिति में मरीज को न रोकें
सर्विलांस प्रभारी डॉ ए के सिन्हा ने निर्देश दिया है कि बाढ़ क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ता पूरी तरह से सतर्क रहें। किसी भी स्थिति में अगर कोई मरीज दस्त या बुखार से पीडि़त हो तो उसे प्राथमिक दवा दिलाने के बाद तुरन्त एम्बुलेन्स बुलवाकर सरकारी चिकित्सालयों में ही भेजें। किसी भी दशा में कहीं अन्यत्र चिकित्सालयों में मरीजों को भेजने का प्रयास कतई न करें। अगर मरीजों की संख्या बढ़ रही हो तो अपने क्षेत्र के अधीक्षक को तुरन्त फोन करके सूचना दें, ताकि वहां पर टीम भेजी जा सके।