
महिला उत्पीड़न के खिलाफ होगी आर-पार की लड़ाई: शीला
संतकबीरनगर
अर्जुन यादव
संतकबीरनगर। भारतीय महिला महासभा की बैठक हैसर बलाक के कोड़रा में संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष शीला यादव ने अपने सम्बोधन मे कहा जनपद में महिला उत्पीड़न की घटनाएं दिनों दिन बढ़ती जा रही है प्रशासन द्वारा महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर नकेल कसने का दावा फिसड्डी साबित हो रहा है अत्याचारियों का शिकार होने वाली महिलाओं को थाने पर पुलिस का सहयोग नहीं मिल पा रहा है पीड़ित महिलाएं थाने का चक्कर लगाने को मजबूर है। दोषियों पर कार्रवाई नहीं किए जाने से महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रहा है। घरों में रहने वाली महिलाएं अनेक कारणों के चलते प्रताड़ित की जा रही है। वही दूसरी ओर सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार खत्म नहीं हो रहा है। छोटे-छोटे काम करवाने के लिए सरकारी कर्मचारी पैसे की मांग करते है सबसे खराब स्थिति राजस्व विभाग की हो गई है जहां गरीब किसानों का शोषण किया जा रहा है। खसरा खतौनी दुरुस्त कराने किसान पेंशन योजना में भारी धन उगाही किए जाने चलते अनेक लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। हल्का लेखपाल राजस्व निरीक्षक द्वारा वरासत के कामों में मुंह मांगी रकम मांगते है इसे तहसील क्षेत्र में सैकड़ों वारासत का काम लंबित पड़े है तहसील में स्थित आपूर्ति कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है यहां राशन कार्ड से नाम काटने का काम बिना जांच-पड़ताल के बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। यहां मौजूद कर्मी राशन कार्ड में नाम बढ़वाने की एवज में ₹200 प्रति यूनिट की मांग करते हैं सुबह से लेकर शाम तक कार्यालय में नाम जुड़वाने के लिए लोग लाइन में खड़े होते हैं जिनका पैसा मिलता है उनका यूनिट बढ़ जाती है जो लोग पैसा देने में असमर्थ होते हैं उनका कार्यालय से लोग वापस कर देते है कार्यालय में धन उगाही का खेल लगभग 3 वर्षों से जारी है लेकिन उच्च अधिकारी आपूर्ति विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई कदम नहीं उठा रहे हैं। यही हाल ब्लाक मुख्यालयों का है प्रधानमंत्री आवास योजनाओं की धज्जी उड़ाई जा रही है पात्र व्यक्ति आवाज से वंचित हो जा रहे हैं प्रधान और ब्लॉक कर्मचारी मिलकर आवाज न्यू पेंशन के नाम पर लूट मचा है प्रधानमंत्री आवास में 25000 से लगाए ₹35000 लिए गए ग्रामीणों द्वारा बराबर इसके खिलाफ अपात्रो को आवास देने एंव रूपये लिए जाने की शिकायत जिले से लगाए मुख्यमंत्री तक किया गया है परंतु स्थानी जांच नहीं हो रही है। कार्यालय में बैठकर फर्जी रिपोर्ट लगाकर मामले को रफा-दफा कर दिया जा रहा है। भारतीय महिला महासभा चुप नहीं बैठेगी भ्रष्टाचार और महिला उत्पीड़न के खिलाफ आर-पार की लड़ाई होगी।
बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश महामंत्री शंजू गौड़, जिला प्रभारी कुसुम चौहान, जिला महामंत्री अनीता गौतम, माधुरी सैनी, मन्जूदेबी, अनीता, बेबी, कौशल्या, भानमती, सुनीता, किताबी, गीता, लीलावती, संगीता, चंद्रावती, सुनीता, गुलाबी, संगीता गुप्ता, सेवंती, सोना, राजमती, विद्यावती, संतोषी, आरती सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।