
अपरहणकर्ताओ के चंगुल से रामगढ़ताल पुलिस ने युवक को कराया मुक्त!

गोरखपुर व्यूरों । रामगढ़ताल थाना क्षेत्र में महिला ने सूचना दिया कि उसके पति को कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया है घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपराधियों की धरपकड़ के लिए दबिश देने लगी 24 घंटे के अंदर ही महिला के पति को पुलिस ने अपहरणकर्ता की चंगुल से मुक्त कराया। अपहरणकर्ता को पकड़ने के लिए पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपियों की गिरफ्तारी की ।जिसमें रामगढ़ताल थाना प्रभारी देवेंद्र प्रताप सिंह आजाद चौक चौकी प्रभारी मनीष यादव आजाद नगर चौकी प्रभारी सूरज सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बोलेरो व चेक को भी बरामद किया है। उक्त बात की जानकारी क्षेत्राधिकारी कैंट सुमित शुक्ला ने कार्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी। श्री शुक्ला ने बताया कि उधम मिश्रा निवासी आनंतपुरवा उर्फ डडवा रामचंद्र थाना बांसगांव ने 3 वर्ष पहले दयाशंकर सिंह से तीन लाख रुपए 6% ब्याज पर लिया था अब तक उधम मिश्रा ने करीब ₹500000 अदा भी कर दिया था इसके बाद भी दयाशंकर उसे ₹600000 की मांग कर रहा था पैसे नहीं देने पर आरोपी दयाशंकर पुत्र स्वर्गीय इंद्रदेव सिंह उसका पुत्र नीरज सिंह पुत्र दयाशंकर सिंह ने उधम मिश्रा का अपहरण कर लिया। पकड़े गए आरोपी के ऊपर रामगढ़ताल थाना में अपरहण व 22 उत्तर प्रदेश साहूकारी अधिनियम 1976 भी दर्ज किया गया। आरोपी के पास सूद पर पैसा चलाने का लाइसेंस नहीं था।मालुम हो कि यह धंधा गाँव से लेकर शहर तक बिना रोक टोक धडल्ले से चल रहा है!