
जुमे की नमाज को देखते हुए सतर्क रही पुलिस!

गोरखपुर व्यूरों: जुमे की नमाज को देखते हुये पुलिस एहतियातन सुरक्षा व्यवस्था हेतु तैयार रही! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता ने बताया कि हमारी पुलिस हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहती है शहर में स्थिति सामान्य है सुरक्षा व्यवस्था हेतु जनता की सेवाओं के लिए तैयार है। उन्होंने गोरखपुर की सम्मानित जनता से अपील करते हुए कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें! गोरखपुर पुलिस के अलावा पीएसी होमगार्ड एलआईयू और सादे वर्दी में जवानों को लगाया गया था जिसकी निगरानी ड्रोन कैमरे व सेक्टर मजिस्ट्रेट जोनल मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्षेत्रों में कर रहे थे! मालुम हो कि दिल्ली हिंसा के मद्देनजर गोरखपुर जिला प्रशासन ने जुमे की नमाज में मस्जिदों के पास और मुस्लिम बहुल इलाके में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी थी ताकि कोई घटना न घटे! इस दौरान पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी लगातार इन इलाकों में गश्त करते रहे और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरीके से तैयार थे! इस दौरान प्राप्त खबर के अनुसार शहर के तमाम मस्जिदों में जुमे की नमाज सकुशल संपन्न हुई और प्रशासन ने भी राहत की सांस ली!