
संतकबीरनगर
धोखाधड़ी कर जमीन बैनामा कराने वाले अभियुक्तो के विरुद्ध की गई गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही
थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा धोखाधड़ी कर जमीन बैनामा कराने वाले 06 अभियुक्त नाम पता – 1 – राजू मिश्रा उर्फ राजीव पुत्र शिवरतन उर्फ शिवलखन निवासी पानापार थाना महुली 2 – अनिल कुमार मिश्रा पुत्र हरिलाल मिश्रा निवासी बगही थाना धनघटा 3 – प्रदीप कुमार शर्मा उर्फ नन्हू निवासी नेदुला थाना कोतवाली खलीलाबाद 4 – राहुल कुमार पुत्र रामसूरत निवासी भीटी हरदो थाना महुली 5 – तेज प्रताप श्रीवास्तव पुत्र अमरनाथ श्रीवास्तव निवासी पुरानी तहसील थाना कोतवाली खलीलाबाद 6 – शिवनाथ पुत्र नाटे सिंह निवासी बड़गो थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर के विरुद्ध थाना कोतवाली खलीलाबाद पर मु0अ0सं0 126/20 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट पंजीकृत किया गया ।
पीआरवी आफ द डे
पीआरवी 3310 ने विवाद को कराया शान्त – पीआरवी 3310 को थाना धनघटा क्षेत्र के अन्तर्गत इवेन्ट संख्या 9831 से कालर ने दो पक्षों में विवाद एवं मारपीट होने के संबंध मे सूचना दी । इस सूचना पर पीआरवी कर्मियो द्वारा तत्काल 08 मिनट मे मौके पर पहुचकर विवाद को शान्त कराकर मारपीट मे घायल हुए व्यक्ति को पीआरवी से अस्पताल पहुचाया गया तथा दोनो पक्षो अन्य व्यक्तियो को थाना धनघटा को सुपुर्द किया गया । पीआरवी कर्मियों द्वारा तत्काल घटना स्थल पर पहुचकर विवाद को शान्त कराया गया, जिसकी स्थानीय व्यक्तियों द्वारा सराहना की गयी ।
पीआरवी स्टाफ – आरक्षी मंगला सिंह यादव, हो0चा0 राकेश सिंह ।
मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 77 वाहनो से 70000 रु0 सम्मन शुल्क वसूल
आज दिनांक 28-02-2020 को जनपद संतकबीरनगर के सभी थाना क्षेत्रो मे बैंक / वाहन / संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग के दौरान समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्ष / प्रभारी यातायात द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही करते हुए 77 वाहनो से 70000 रु0 सम्मन शुल्क वसूल किया गया ।
एन्टी रोमियो अभियान के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही
आज दिनांक 28-02-2020 को जनपदीय पुलिस व एण्टी रोमियो टीम द्वारा मनचले / रोमियो चेकिंग के दौरान 20 स्थानों पर चेक करते हुए कुल 88 व्यक्तियों को चेक किया गया जिसमे से मनचले व शोहदे किस्म के 02 लड़को से पूछताछ कर माफीनामा लेने के पश्चात कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया तथा हिदायत दी गई कि बिना किसी कारण के बाजारों व चौराहों के आसपास दोबारा घूमते हुए पाये जाने पर कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।
शान्ति भंग (151/107/116 सीआरपीसी) मे 13 अभियुक्त गिरफ्तार
• थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
• थाना दुधारा पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
• थाना धनघटा पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।

• थाना बखिरा पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 05 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।
• थाना बेलहर कला पुलिस द्वारा 151/107/116 सीआरपीसी मे 03 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया ।