
बाराबंकी

थाना सफदरगंज पुलिस ने 02 शातिर चोर को किया गिरफ्तार व कब्जे से 20-20 कि0ग्राम पीतल के 02 अदद बटुला व 25 लीटर मेंथा ऑयल बरामद
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के प्रवेक्षण में चोरों/ लूटेरों एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये गये अपराध के क्रम में दिनांक 18.07.2019 को थानाध्यक्ष सफदरगंज श्री विवेक कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व मे थाना सफदरगंज की पुलिस टीम द्वारा मुखविर खास की सूचना पर मौलाबाद से बदोसराय वाले रोड के किनारे झाड़ियों के पास समय करीब 21.35 बजे 02 अभियुक्त संजीव कुमार वर्मा उर्फ संजीत पुत्र बाबू लाल निवासी ग्राम बरोलिया थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी व जगदम्बा प्रसाद वर्मा पुत्र स्व0 खुशीराम निवासी ग्राम पिठापुर थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 20-20 कि0ग्रा0 पीतल के 02 अदद बटुला व 01 प्लास्टिक की काली पिपिया में करीब 25 लीटर मेंथा ऑयल के साथ बरामद किया गया है । अभियुक्तगण के विरुद्ध पंजीकृत मु0अ0स0 238/19 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 मे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
- संजीव कुमार वर्मा उर्फ संजीत पुत्र बाबू लाल निवासी ग्राम बरोलिया थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी।
02.जगदम्बा प्रसाद वर्मा पुत्र स्व0 खुशीराम निवासी ग्राम पिठापुर थाना बदोसरायं जनपद बाराबंकी।
गिरफ्तारी का स्थान व समय
दिनांक 18.07.219 को समय करीब 21.35 बजे मौलाबाद से बदोसराय वाले रोड के किनारे झाड़ियों के पास थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी।
बरामदगी
- 20-20 कि0ग्रा0 पीतल के 02 अदद बटुला
- 25 लीटर मेंथा ऑयल ।
पुलिस टीम
- थानाध्यक्ष श्री विवेक कुमार सिंह थाना सफदरगंज बाराबंकी।
2.उ0नि0 अशोक कुमार यादव थाना सफदरगंज बाराबंकी।
3.हे0का0 बलिकरन थाना सफदरगंज बाराबंकी।
4.का0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह थाना सफदरगंज बाराबंकी। - का0 सूबेदार यादव थाना सफदरगंज बाराबंकी।