
प्रधान की मिली भगत से चक मार्ग हो रहा है कब्जा,

संत कबीर नगर 14 जून 2025 तहसील प्रशासन धनघटा के द्वारा चकमार्ग की,की गई पैमाइश को दबंग द्वारा दिखाया गया ठेंगा कब्जा बरकरार , मामला धनघटा तहसील के अंतर्गत राजस्व गांव मुरादपुर का है,
बताते चलें कि मुरादपुर निवासी जयप्रकाश द्वारा धनघटा तहसील के उप जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया था कि प्रार्थी के गांव में गाटा संख्या 395 ,396 जो काली माता मंदिर से में रोड संपर्क मार्ग से जोड़ता है को विपक्षीगढ़ विष्णु प्रकाश पुत्र ठाकुर प्रसाद के द्वारा चकमार्ग जी गाटा संख्या 395 396 का अवैध रूप से कब्जा किया गया है जो चक मार्ग है काली माता मंदिर से होकर मेंन रोड को जोड़ता भी है, जिसकी शिकायती प्रार्थना पत्र को तहसील प्रशासन द्वारा निराकरण करते हुए मौके पर पहुंचकर पैमाइश करते हुए खाली करने का आदेश दिया और चकमार ग्राम प्रधान की संपत्ति बढ़कर या आदेश निर्गत किया किसको अभिलंब पटवा कर संपर्क मार्ग से जोड़ा जाए लेकिन वही उक्त विपक्षी विष्णु प्रकाश के दबंगई के आगे प्रधान की मिली भगत से ना तो वह चक मार्ग अभी तक खाली हुआ, ना ही उस मार्ग पर ग्राम प्रधान द्वारा मिट्टी पटाकर संपर्क मार्ग से जोड़ा गया किया गया थक हर कर पीड़ित जयप्रकाश जिला प्रशासन के अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रहा है देखना यह है की दबंग की दबंगई चलती है या जिला प्रशासन का कानूनी डंडा,
के के मिश्रा जर्नलिस्ट