
👉 मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ नेजनपद के 40889परिषदीय विद्यालय में अध्यनरत बच्चों के अभिभावकों के खाते में ₹1200 की धनराशि का डायरेक्ट बेनिफिट स्कीम के माध्यम से किया अंतरण
👉 उच्चीकृतकस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय नाथनगर के शैक्षिक एवं छात्रावास ब्लॉक तथा खलीलाबाद के छात्रावास ब्लॉक का किया लोकार्पण
👉 बच्चो को वितरित की गयी एन सी आर टी आधारित कक्षा 1से 3तक की पुस्तके
संत कबीर नगर 27 मई
2025 प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में अध्यनरत बच्चों के अभिभावकों के खाते में रुपया 12 00 का अंतरण डीबीटी के माध्यम से किया
मुख्य कार्यक्रम लोक भवन लखनऊ में आयोजित किया गया जहां से मुख्यमंत्री जी ने डीबीटी के माध्यम से जनपद संत कबीर नगर के 4889 बच्चों के अभिभावकों के खाते में धनराशि का अंतरण किया इसी क्रम में जनपद के खलीलाबाद एवं नाथ नगर की उच्चीकृत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के शैक्षिक एवं छात्रावास ब्लॉक का लोकार्पण किया इस कार्यक्रम के अंतर्गत अब खलीलाबाद विकास क्षेत्र में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में अध्यनरत बालिकाओं को कक्षा 6 से 12 तक की छात्रावास सुविधा उपलब्ध होगी कक्षा 8 तक की बालिकाएं छात्रावास एवं अकादमिक दोनों रूप से विद्यालय में रहेगी लेकिन 9 से लेकर 12 तक की छात्राओं का नामांकन राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में कराया जाएगा तथा उनके रहने की व्यवस्था जूनियर हाई स्कूल खलीलाबाद में अवस्थित नवनिर्मित छात्रावास ब्लॉक में की जाएगी इसी प्रकार कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय नाथनगर में अध्ययन करने वाली कक्षा 9 से 12 तक की बालिकाओं हेतु शैक्षिक एवं छात्रावास ब्लॉक दोनों का लोकार्पण किया गया है क्योंकि काली जगदीशपुर में बालिकाओं के सुरक्षा के दृष्टिगत कोई भी बालिका विद्यालय नजदीक में न होने के कारण शासन की मंशा के अनुरूप वहां पर शैक्षिक एवं अकादमिक दोनों ब्लॉकों का निर्माण किया गया है अपने अतिथि उद्बबोधन में माननीय मुख्यमंत्री जी ने अध्यापक बंधु का आह्वान किया कि वह प्रतिदिन विद्यालय जाने से आधे घंटे पहले एवं विद्यालय समय के पश्चात आधे घंटे तक विद्यालय के में अध्यनरत बच्चों के अभिभावकों से संपर्क करें तथा इस बात का लेखा-जोखा रखे की बच्चा विद्यालय गया कि नहीं यदि नहीं गया तो वह किस कारण से नहीं गया तथा शतप्रसाद बच्चों का विद्यालय तक पहुंच सुनिश्चित कराये I इस कार्यक्रम का
सजीव प्रसारण जनपद की प्रभारी मंत्री श्रीमती विजयलक्ष्मी गौतम खलीलाबाद विधायक श्री अंकुर राज तिवारी विधायक धनघटा श्री अनिल कुमार त्रिपाठी विधायक धनघटा श्री गणेश चंद चौहान एमएससी प्रतिनिधि श्री हरि भगत सिंह एवं मंटू राय तथा मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में देखा गया । कम्पोजिट वियालय अनई के छात्र अंकुर कक्षा1,द्दात्रा प्रज्ञा कक्षा दो व रोशनी कक्षा तीन को एन सी ई आर टी आधारित पाठ्य पुस्तके प्रदान की गयी ।प्रसारण के उपरांत अपने अतिथि उद्बोधन में प्रभारी मंत्री द्वारा आह्वान किया गया कि माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप हम बेसिक शिक्षा को नई ऊंचाइयों तक ले जाएं तथा प्रत्येक बच्चे की पहुंच विद्यालय तक सुनिश्चित करें बालिकाओं के लिए माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुरूप सुरक्षा एवं संरक्षण दोनों सुनिश्चित की जाए जनपद में शीघ्र ही मुख्यमंत्री महत्वाकांक्षी योजना अंतर्गत एक ऐसे विद्यालय की स्थापना उसका काल में की जा रही है जहां प्री प्राइमरी से कक्षा 12 तक के बच्चों को एक ही कैंपस में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाएगी जिसकी समस्त गुणवत्ता उत्कृष्ट स्टार की होगी माननीय मंत्री ने शिक्षक से आह्वान किया कि वह दिन दूर नहीं है जब परिषदीय विद्यालयों में या राजकीय विद्यालयों में प्रवेश हेतु सिफारिश की जरूरत पड़ेगी प्रदेश में ऐसे विद्यालय भी हैं जहां 1100 बच्चे अध्यनरत हैं जनपद संत कबीर नगर में भी ऐसे विद्यालय हैं जहां 300 से 350बच्चे अध्यनरत हैं कार्यक्रम में अपने आगंतुकों को धन्यवाद में मुख्य विकास अधिकारी श्री जयकेश त्रिपाठी द्वारा व्यक्त किया गया कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक रजनीश बैद द्वारा किया गया
कार्यक्रम के शुभारंभ के में माननीय मंत्री एवं माननीय विधायक गण तथा एमएससी प्रतिनिधियों सहित डायट प्राचार्य एवं मुख्य विकास अधिकारी का स्वागत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह द्वारा बुके एवं माल्यार्पण तथा अंग वस्त्र के साथ रामचरितमानस प्रदान कर किया गया कार्यक्रम में प्राचार्य डायट धीरेद्र त्रिपाठी प्रवक्ता उपेन्द्र यादव जिला समन्वयक बालिका शिक्षा अभय प्रताप शाह जिला समन्वयक मध्यान भोजन धीरेंद्र प्रताप चंद जिला समन्वयक एम आई एस बजरंगी लाल विश्वकर्मा जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता रंजीत वर्मा जिला समन्वयक गुणवक्ता नवीन श्रीवास्तव एम आई एस इन्चार्ज शिवप्रसाद चौधरी राजेश पाण्डेय प्र .अ. अनई ,खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय महेंद्र नाथ त्रिपाठी खण्ड शिक्षा आधिकारी निधि श्रीवास्तव आशीष सिंह एव ज्ञान चन्द् मिश्रा के साथ जिला समाज कल्याण अधिकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जिला क्रीड़ा अधिकारी सहित एस आर जी ,एआरपी ,शिक्षक एवं जनमानस उपास्थित रहे ।
के के मिश्रा जर्नलिस्ट