

रिपोर्ट :- फय्याज (जिला संवाददाता बस्ती)
बस्ती जनपद पुलिस अधीक्षक बस्ती गोपाल कृष्ण चौधरी के आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ओम प्रकाश सिंह के निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी के द्वारा आज दिनांक 19 /09/ 2024 को पुलिस लाइन सभागार में अर्दली रूम किया गया जिसमें सर्किल सदर के सभी थानो पर पंजीकृत मुकदमों से संबंधित विवेचक भी मौजूद रहे क्षेत्राधिकारी महोदय द्वारा मुकदमो को गुण दोष के आधार पर निस्तारण करने एवं वादी के हितों का ध्यान रखते हुए मुकदमे में कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया एवं निम्न बिंदुओं पर सर्किल सदर के सभी थाना के प्रभारी को निर्देशित किया गया 1. लंबित विवेचनाए 2. पार्ट पीआई विवेचनाए 3. न्यायालय से प्राप्त विवेचनाएं 4. प्रार्थना पत्र निस्तारण का विवरण 5. लंबित मालो का निस्तारण 6. दस सबसे पुराने मालो की सूची व उनके लंबित होने का कारण6. त्योहार रजिस्टर एवं अपराध रजिस्टर आदि के संबंध में सर्किल के सभी थानो के हेड मोहरिल को निर्देशित किया गया तथा मुकदमों के विवेचक से उनकी राय भी ली गई तथा उन्हें आदेश निर्देश से अवगत कराया गया एवं अगामी त्योहार दशहरा की तैयारी पंडाल मूर्ति सुरक्षा रावण दहन रामलीला आदि के तैयारी के संबंध में क्षेत्राधिकारी महोदय सदर द्वारा सर्किल के सभी प्रभारी को बताया गया ।