
सोशल ऑडिट टीम के द्वारा ग्राम पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र परसा चौबे में स्थलीय भौतिक सत्यापन के बाद खुली बैठक करते हुए, बीआरपी – बालमुकुंद उपाध्याय,
आम जनता द्वारा ग्राम प्रधान के द्वारा करये गया कार्यों की सराहना की गई,

संत कबीर नगर 19 सितंबर 2024
मेंहदावल विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत परसा चौबे में ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम पंचायत में कराए गए विकास कार्यों का दो दिवसीय स्थलीय व भौतिक सत्यापन करने के बाद सोशल आडिट टीम द्वारा खुली बैठक में बिंदुवार ग्राम पंचायत में प्रधान द्वारा कराए गए कार्यों का खुली बैठक आंगनबाड़ी केंद्र परसा चौबेमें सोशल आडिट टीम के बीआरपी बालमुकुंद उपाध्याय द्वारा किया गया जिस पर ग्राम पंचायत के ग्रामीणों द्वारा आम सहमति जताई गई साथ ही साथ मनरेगा मजदूर द्वारा शासन द्वारा निर्धारित मजदूरी को कम बताया गया तथा आडिट टीम के माध्यम से अपनी मजदूरी को और बढ़ाने के लिए शिकायत दर्ज कराते हुए शासन को सूचित करने के लिए आग्रह किया गया उक्त खुली बैठक में ग्राम प्रधान तथा परसा चौबे के ग्रामीण उपस्थित पाए गए,
के के मिश्रा जर्नलिस्ट