
नई दिल्ली: करतारपुर कॉरिडोर से जुड़े तकनीकी व अन्य महत्वपूर्ण मामलों पर अंतिम निर्णय लेने के लिए भारत-पाकिस्तान के अधिकारियों के बीच दूसरे दौर की बैठक 14 जुलाई को वाघा बॉर्डर पर सुबह 9:30 बजे होगी। इसमें भारतीय अधिकारियों द्वारा खालिस्तानियों को करतारपुर कॉरिडोर की बैठकों से दूर रखने और कॉरिडोर को आतंक मुक्त रखने का मुद्दा उठाया जाएगा।
उद्घाटन समारोह की तारीख पर चर्चा
बैठक में करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन कार्यक्रम की तारीख पर सहमति बन सकती है। उद्घाटन समारोह में दोनों देशों के कौन-कौन से गण्यमान्य शामिल होंगे, उस सूची पर भी चर्चा होगी। पाकिस्तान की तरफ से प्रधानमंत्री इमरान खान और सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा पाकिस्तानी पक्ष का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।
टाइम टेबल पर बन सकती है सहमति
इस बैठक में कॉरिडोर को खोलने और बंद करने के टाइम टेबल पर सहमति बन सकती है। साथ ही गुरुद्वारा साहिब के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं को कितनी करेंसी अपने पास रखने की अनुमति होगी, कॉरिडोर के रास्ते पर निगाह रखने के लिए वीडियोग्राफी कराने और पूरे रास्ते में सीसीटीवी कैमरों लगाने पर भी चर्चा होगी।